Site icon NewSuperBharat

अम्बाला में 217 लोगों ने जीती कोरोना की जंग:-सीएमओ

अम्बाला / 23 मई / न्यू सुपर भारत

अम्बाला में कोरोना के मरीज तेजी के साथ ठीक होकर घर जा रहे है। जिले में कोरोना के मरीजों का रिकवरी आकंड़ा बढकऱ 92.81 फीसदी पर पहुंच चुका है और रविवार को एक ही दिन में 217 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है। इस जिले में अब तक 26666 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके है। इस समय जिले में महज 1620 मरीज ही एक्टिव है।


जिला सिविल सर्जन डा. कुलदीप सिंह ने कहा कि अम्बाला में कोरोना की जंग जीतने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इससे कोरोना से रिकवरी केसों में सुधार में बढौतरी हो रही है। इस समय अम्बाला में 92.18 फीसदी मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इतना ही नहीं अम्बाला में सैम्पल पाजिविटी रेट 7.58 फीसदी है।  अम्बाला में कोरोना से संक्रमित 140 नए केस सामने आए है। जिले में अब तक प्रति दस लाख की जनसंख्या पर 337838 सैम्पल लिये गये हैं। फाईल फोटो

Exit mobile version