Site icon NewSuperBharat

उज्जवल भारत- उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का शुभारम्भ अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने दीपशिखा प्रज्वलित करके किया

अम्बाला / 28 जुलाई / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत विद्युत मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर हरियाणा विद्युत वितरण निगम व जिला प्रशासन के सौजन्य से आज पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में उज्जवल भारत- उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के तहत बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने दीपशिखा प्रज्वलित करके किया।

अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने इस मौके पर विद्युत मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर हरियाणा विद्युत वितरण निगम व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत पड़ौसी देशों को सरपलस बिजली देने की दिशा में कार्य कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में उन्नति के पथ की ओर निरंतर अग्रसर भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि जीवन की मूलभूत सुविधाओं में बिजली भी शामिल है। पूर्व की सरकारों में बिजली की किल्लत रहती थी लेकिन आज बिजली के उत्पादन में हम कार्य कर रहे हैं। उद्योगों व गांवों में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी है। सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का पूरा लाभ उठाना है।

बिजली निगम द्वारा क्रियान्वित योजनाओं बारे लोगों को जागरूक करते हुए इसका लाभ भी दिलवाना है। यह सभी स्कीमें लोगों के हित के लिए हैं। इससे पर्यावरण ठीक रहेगा और देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को लागू करवाने में आमजन भी सहयोग करें।

विधायक ने इस मौके पर यह भी कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में बिजली विभाग द्वारा क्या कार्य किए गये हैं और आगे 25 वर्षों में बिजली निगम द्वारा क्या कार्य किए जाने हैं, इसकी झलक कार्यक्रम के माध्यम से दिखाई गई है। वर्ष 2047 का लक्ष्य रखते हुए हर क्षेत्र में भारत आगे बढ़े, इसके लिए सभी की सहभागिता बेहद जरूरी है। उन्होंने उपस्थित सभी किसानों व अन्य को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिजली की सुचारू व्यवस्था के लिए हमें बिजली के बिल सही समय पर भरने हैं, बिजली की चोरी नहीं करनी है।

उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम की रूपरेखा वर्ष 2047 भारत की आजादी के सौ साल पूरे होने को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। इस कार्यक्रम में हमारे देश में बिजली उत्पादन का भविष्य, सौर ऊर्जा का इस्तेमाल, वन नेशन वन ग्रिड, घर-घर को बिजली के प्रकाश से रोशन किया जाना और देश के कोने-कोने में बिजली की लाइनें पहुंचाने जैसी योजनाएं शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा कुशुम योजना पर आधारित नुक्कड़ नाटक तथा प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। विधायक ने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप राशि देने की भी घोषणा की। इस मौके पर अधीक्षक अभियंता विनय बरनवाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया।

इस मौके पर नगराधीश मुकुंद व उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता विनय बरनवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य के तहत केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। अधीक्षक अभियंता विनय बरनवाल ने बताया कि बिजली महोत्सव को राज्य और केन्द्र सरकारों के बीच सहयोग बनाने के लिए और बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करने के लिए एक मंच के रूप में चुना है।

उत्पादन क्षमता 2014 में 2,48,554 मेगावाट से बढक़र आज 4,00,000 मेगावाट हो गई है। बिजली निगम द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। बिजली उपभोक्ताओं के अधिकार नियम 2020 पेश किए गये हैं जिसके तहत नया कनैक्शन प्राप्त करने की अधिकतम समय सीमा निश्चित की गई है। मीटर संबधी शिकायतों के समाधान के लिए समय सीमा अधिसूचित की गई है।

ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति का औसत घंटे 12.5 घंटे था अब बढक़र 22.5 घंटे हो गया है। सौर पम्पों को अपनाने के लिए शुरू की गई योजना जिसके तहत केन्द्र सरकार 30 प्रतिशत सब्सीडी देगी और राज्य सरकार 30 प्रतिशत सब्सीडी देगी। साथ ही 30 फीसदी लोन की सुविधा भी मिलेगी। हरियाणा राज्य में एक जुलाई 2015 से म्हारा गांव जगमग गांव स्कीम लागू की गई है।

जिसमें 7253 गांवों को शामिल किया गया है और उनमें से 5622 गांवों में 24 घंटे उर्जा की आपूर्ति की जा रही है। अम्बाला जिले में म्हारा गांव जगमग गांव स्कीम के तहत 69 नम्बर 11 केवी ग्रामीण फीडर पर 430 गांवों में अप्रैल 2018 से दिन-रात 24 घंटे उर्जा की आपूर्ति कर रहे हैं। इस स्कीम से 1,28,611 उपभोक्ता फायदा उठा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान बिजली क्षेत्र की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई।

इस मौके पर नगराधीश मुकुंद, कार्यकारी अभियंता सुखबीर सिंह, कार्यकारी अभियंता जसनीर कोहड, नोडल अधिकारी जसवंत कपूर, रितेश गोयल, मनदीप राणा, हितेष जैन, अर्चना छिब्बर, बृज मोहन धीमान, अर्पित अग्रवाल, सद्दाम हुसैन के साथ-साथ योजनाओं का लाभ उठाने वाले किसान व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे

Exit mobile version