November 24, 2024

उपायुक्त विक्रम सिंह, एसडीएम हितेष कुमार व अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका किया स्वागत

0

अम्बाला / 31 जुलाई / न्यू सुपर भारत

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनो का भारत व बाबा साहिब डा0 भीमराव अम्बेडकर के संविधान के अनुरूप हम सबको एकजुट होकर आगे आने की आवश्यक है। देशभावना के साथ हमें देश को आगे ले जाने का काम करना है। केन्द्रीय राज्यमंत्री आज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह अम्बाला छावनी में एक प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। यहां पंहुचने पर उपायुक्त विक्रम सिंह, एसडीएम हितेष कुमार व अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ-सबका विकास नारे को चरितार्थ करते हुए देश को निरंतर आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास कार्यों को करवाने का काम किया जा रहा है। पूरे देश में सडक़ों का जाल बिछाने का काम किया जा रहा है, फोरलेव व सिक्सलेन हाइवे बनाये जा रहे हैं, जिससे यातायात में सुविधा मिली है और देश निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे हैं। अंतिम छोर पर बैठे योग्य व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिये सरकार कृत संकल्प है। जनधन योजना के तहत देश में लगभग 45 करोड़ खाते खोलने का काम किया गया है। उज्जवला योजना के तहत 9 करोड़ से अधिक लोगों को निशुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाये गये हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को आवास उपलब्ध करवाने का काम किया गया है। मुद्रा योजना के तहत 50 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है और यह ऋण बिना गारंटी के उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस योजना के तहत 35 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है, जिसमें युवा एवं महिलाएं भी शामिल हैं। आयुष्मान कार्ड योजना के तहत भी एक परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसका आमजन को फायदा हो रहा है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने यह भी कहा कि केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा भी अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, दिव्यांग, अनाथ व वृद्धों के कल्याण के लिये भी निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। नशे से दूरे रहने बारे भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहिब भीम राव अम्बेडकर ने संविधान में सभी को साथ लेकर चलने बारे कहा है।

हम सभी को उनके सपनों का भारत बनाना है। समाज को जोडऩे का काम करना है। समाज में जो भ्रांतिया हैं, उसे भी मिलकर दूर करना है। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाई गई है और आज वहां पर सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेनाओं को मजबूती मिली है और यदि भारत की ओर किसी ने बुरी नजर से देखा तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास अठवाले ने यह भी कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है और इसी श्रृंखला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी हमें बड़ी मुश्किल से मिली है, हमारे वीरों ने देश की आजादी के लिये अपने प्राणों तक को न्यौछावर कर दिया था।

हर भारतवासी को गौरव के साथ अपने घरों पर तिरंगा लगाकर राष्ट्र भावना का परिचय देना है।इस मौके पर एसडीएम हितेष कुमार, जिला कल्याण अधिकारी शीशपाल मैहला, तहसीलदार सुरेश कुमार, जिला समाज कल्याण विभाग से तरसेम कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *