January 22, 2025

उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी से एंजैडे में रखे बिदुओं बारे विस्तार से जानकारी की हासिल

0

अम्बाला / 29 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि जिले के सरकारी स्कूलों में यदि कोई भी भवन जर्जर हालत में है उसको कंडम घोषित करवाते हुए उसकी ऑक्शन करवाना सुनिश्चित करेंं और यह रिपोर्ट आगामी बैठक से पहले उपायुक्त कार्यालय में दें। उपायुक्त आज अपने कार्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ नेशनल एजुकेशन पोलिसी के तहत जिले में शिक्षा सुधार की दृष्टि से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। सम्बन्धित एसडीएम वीसी के माध्यम से जुड़े।

नेशनल एजुकेशन पोलिसी के तहत जिले में शिक्षा सुधार की दृष्टि से किए जा रहे कार्यों बारे उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी से एंजैडे में रखे बिदुओं बारे विस्तार से जानकारी हासिल की। उन्होंने इस दौरान एसएटी-वन टैस्ट के बारे में भी जानकारी हासिल की और कहा कि इस टैस्ट में शत प्रतिशत विद्यार्थी भाग लें, इस कार्य को करें। उपायुक्त ने यह भी कहा कि सरकारी स्कूलों में पीटीएम के दौरान विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को बुनियाद, सक्षम हरियाणा, सुपर-100, टेबलेट, स्टुडैंट असैस्मैंट टैस्ट के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं उनकी उन्हें सम्पूर्ण जानकारी दें ताकि अभिभावक भी अपने बच्चों को इन विषयों में पे्ररित कर सके।

उन्होने यह भी कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के बारे भी पीटीएम के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग इन तीन दिनों में अपने घरों पर सम्मानपूर्वक तिरंगा लगाने का काम कर सकें। उपायुक्त ने बैठक में यह भी कहा कि 10 अगस्त को होने वाली पीटीएम के दौरान एसएटी-वन टैस्ट का जो परिणाम आया है उसकी रिपोर्ट भी उपायुक्त कार्यालय में दें।

बैठक के दौरान उन्होंने टेबलेट के माध्यम से 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को जो होमवर्क या असाईनमैंट दी जाती है उसकी मोनिटरिंग किस प्रकार की जा रही है, उसकी भी जानकारी हासिल की। एप के माध्यम से जो असाईनमैंट या होमवर्क दिया जा रहा है तथा स्वयं टीचर अपने द्वारा तैयार असाईनमैंट विद्यार्थियों को दे रहे हैं उसकी भी जानकारी हासिल की।

जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने उपायुक्त को बताया कि जिले मे 10वीं व 12वीं के लगभग 12375 विद्यार्थियों को टेबलेट उपलब्ध करवाने का काम किया गया है। जो विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए थे और जिन्होंने दोबारा से स्कूलों में दाखिला लिया है ऐसे विद्यार्थियों का भी डाटा तैयार किया जा रहा है, उन विद्यार्थियों को भी टेबलेट उपलब्ध करवाने का काम किया जायेगा।

उपायुक्त ने सम्बन्धित एसडीएम को भी कहा कि वे भी स्कूलों में जाकर टेबलेट के द्वारा विद्यार्थियों को जो शिक्षा दी जा रही है, उसकी जानकारी हासिल करें। नेशनल एजुकेशन पोलिसी से जुड़े बिंदुओं बारे उपमंडल स्तर पर भी सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा करें। उन्होंने यह भी कहा कि निरीक्षण के दौरान स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से भी जो शिक्षा दी जा रही है उसकी भी जानकारी लें।

उपायुक्त ने बैठक के दौरान एनईपी डिस्ट्रीक स्कोर कार्ड, उड़ान विषय के साथ-साथ अन्य बिंदुओं बारे भी विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में एसडीएम अम्बाला छावनी डा0 बलप्रीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा, डिप्टी डीईओ रेणू अग्रवाल, डीपीसी मीना राठी, बीईओ रामचंद्र शर्मा के साथ-साथ सम्बन्धित शिक्षा विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *