November 24, 2024

जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए उठाए जा रहे हैं व्यापक कदम–सम्बन्धित अधिकारियों को फिल्ड में रहने के दिए जा चुके हैं निर्देश:-उपायुक्त विक्रम सिंह

0

अम्बाला / 12 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि अम्बाला तहसील में पिछले कईं वर्षों के दौरान 710.34 एमएम बारीश की एवरेज रही है, इस सीजन मे जनवरी माह से अब तक 563.50 एमएम बारीश हो चुकी है और पिछले दो दिनों में लगभग 200 एमएम वर्षा हुई है जिसके चलते कुछ जगहों पर जल भराव की स्थिति भी उत्पन्न हुई है।

उन्होंने कहा कि जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए हर व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। नगर निगम, नगर परिषद, सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए बेहतर तरीके से कार्य कर रहा है और कारगर कदम भी उठा रहा हैं। सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को फिल्ड में रहने के निर्देश पहले से ही दिए जा चुके हैं और सम्बन्धित विभागों द्वारा जहां भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है वहां पर पम्पों व अन्य व्यवस्थाओं के माध्यम से पानी को निकालने का काम किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि नगर निगम, नगर परिषद, सिंचाई विभाग के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ जहां पर भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है वहां से पानी निकालने का कार्य कर रहे है। उपायुक्त ने आमजन से अपील की कि वे घबराएं नहीं, प्रशासन द्वारा बरसाती पानी की निकासी के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होने लोगों को कहा कि वे नालियों में कूडा-कर्कट न डालें। ऐसा होने से नालियां अवरूद्ध हो जाती हैं और पानी जमा होने के कारण कईं बार वह घरों में भी घूस जाता है।

उपायुक्त ने यह भी बताया कि वह सभी विभागों से निरंतर उन द्वारा पानी निकासी को लेकर किए जा रहे कार्यो की रिपोर्ट भी ले रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सम्बन्धित क्षेत्रों में एसडीएम भी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्षा का पैट्रन भी बदला है। थोड़े समय में जब भी वर्षा हुई है तो वह तेज गति से हुई है

जिसके चलते जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई है।
बॉक्स:- उपायुक्त ने यह भी बताया कि नगर निगम, नगर परिषद व सिंचाई विभाग तथा जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पहले से ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे अपने सभी पम्पों को दुरूस्त रखें। जहां पर भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने की सूचना मिलती है वहां पर तुरंत पम्पों के माध्यम से पानी को निकालना सुनिश्चित करें।


बॉक्स:- उपायुक्त ने यह भी बताया कि सम्बन्धित अधिकारियों को फिल्ड में रहने के निर्देश दिए गये हैं। वे स्वयं तथा उनके अधिनस्थ जो भी स्टाफ नियुक्त किया गया है, उसे हर क्षेत्र का ध्यान रखने बारे निर्देश दिए गये हैं ताकि यदि कहीं पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है तो वहां पर पानी निकासी की व्यवस्था का कार्य सुनिश्चित करवाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *