Site icon NewSuperBharat

तीन दिवसीय कबड्डी मैच टूर्नामेंट के समापन पर लाडली रक्षक संस्था की अध्यक्ष रेखा जम्वाल ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

अम्ब / 14 मार्च / न्यू सुपर भारत

क्लोह बडोह के तीन दिवसीय कबड्डी मैच टूर्नामेंट में रोहतक,हिसार,जालंधर, फगवाड़ा,गंगानगर,देहलां,अम्ब तथा विभिन्न  राज्यों  से आईं  टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा रही। आज अंतिम तीसरे दिन के कब्बड्डी मैच में लाडली रक्षक संस्था की अध्यक्ष रेखा जम्वाल और उपाध्यक्ष ऋतू सिंह ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की तथा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित भी किया और कहा कि हमारे हिमाचल में कबड्डी जैसी परम्परागत खेलों का कायम रहना बहुत प्रसन्नता का विषय है ।

खिलाडियों को हिदायतें दीं गयीं कि हार के गम और जीत की ख़ुशी में नशे का सहारा न लें। तथा खेल को एक प्रतियोगिता की भावना से ही खेलें आपसी रंजिशें में नहीं। खिलाडियों को पौष्टिक आहार लेने की तरफ प्रेरित किया तथा प्रतिभागियों को ग्यारह हज़ार की धनराशि वितरित की। शामिल रहे क्लोह बडोह कमेटी ऋषि ठाकुर,बैलू ठाकुर,गणेश कुमार तथा अन्य।

Exit mobile version