भीषण हादसा : दो सगी बहनों सहित 3 की मौत
मंडी / 09 सितंबर / न्यू सुपर भारत /
मंडी जिले के बालीचौकी के काढ़ा के पास एक ऑल्टो कार 1000 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। यह हादसा शनिवार को हुआ, और मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हादसे की जानकारी
जानकारी के मुताबिक कार एचपी 87 ए-0763 बालीचौकी से काढ़ा की ओर जा रही थी। चालक ने मोड़ते समय कार पर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार बेकाबू होकर ढांक से गिर गई। हादसे में चालक रीत राम (43) और शाहड़ी देवी (48) की मौके पर ही मौत हो गई। कांता देवी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। शाहड़ी देवी व कांता देवी सगी बहनें थी।
घायल और राहत कार्य
हादसे में डावे राम नामक एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू सिविल अस्पताल रेफर किया गया है। स्थानीय पटवारी सुरेश कुमार ने बताया कि घायल की हालत स्थिर है। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम मोहन शर्मा ने राहत कार्यों का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को समर्थन देने का आश्वासन दिया।