January 9, 2025

निगरानी दलों के साथ अर्ध सैनिक बल के जवान रखेंगे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर: डॉ. निपुण जिंदल

0

धर्मशाला / 5 नवंबर / न्यू सुपर भारत

कांगड़ा जिले में चुनावी निगरानी को लेकर तैनात उड़न दस्तों और स्टैटिक निगरानी दलों की कार्य क्षमता को और मजबूती देने के लिए अब अर्ध सैनिक बल के जवान भी इन टीमों के साथ तैनात रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि चुनावों में मद्देनजर जिले में अर्ध सैनिक बल की 5 टुकडियां तैनात हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि इनके जवानों को उड़न दस्तों और स्टैटिक निगरानी दलों के साथ तैनात किया गया है, ताकि चुनावी निगरानी के तंत्र को अधिक सुदृढ़ किया जा सके। अर्धसैनिक बलों के जवान इन निगरीनी दलों के साथ हर प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इससे कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी बनेगी, साथ ही लोगों में भरोसे भी बढ़ेगा।

डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। जिले में 90 निगरानी टीमें द्वारा चुनावी दृष्टि से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। इनमें 45 उड़न दस्त और 45 ही स्टैटिक निगरानी दल हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में 3-3 उड़न दस्ते और स्टैटिक निगरानी दलों के जरिए जगह जगह नाके लगा कर गाडि़यों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में हर प्रकार की असामाजिक गतिविधियांे पर कड़ी नजर रखने की दृष्टि से अर्ध सैनिक बल के जवानों को भी निगरीनी दलों के साथ लगाया गया है। अर्ध सैनिक बलों की तैनाती के साथ जिले में सुरक्षा और निगरानी के इस घेरे को और अधिक मजबूती प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि निगरानी का पहरा और कड़ा होने से जहां एक तरफ असामाजिक तत्वों में भय पैदा होगा वहीं समाज का चुनाव प्रक्रिया के प्रति विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इन निगरानी दलों के निरीक्षण के दौरान पाए जाने वाले आदर्श आचार चुनाव संहिता के उल्लंघन के ममालों में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *