Site icon NewSuperBharat

आलोह वन विहार में पर्यटन विकास के लिए शीघ्र तैयार करें कार्ययोजना: डीसी

ऊना / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत

अम्ब उपमण्डल के अंतर्गत आलोह वन विहार को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जिला वन अधिकारी मृत्युंजय माधव, एडीसी डाॅ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम अंब मनेश यादव व बीडीओ अभिषेक मित्तल सहित इसका निरीक्षण किया।  

उपायुक्त ने आलोह वन विहार के जीणोद्धार पर अधिकारियों के साथ विशेष चर्चा की तथा शीघ्र ही इसके सुधारीकरण के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि इस वन विहार को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए पर्यटन की संभावनाएं तलाश कर कार्ययोजना तैयार करने के लिए चर्चा की जाए। 

Exit mobile version