लॉटरी के माध्यम से वर्ष 2020-21 के लिए आबकारी ठेकों की नीलामी

सोलन / 20 मार्च / एन एस बी न्यूज़
वर्ष 2020-21 के लिए राजस्व जिला सोलन व बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ के शेष बचे आबकारी ठेकों का आबंटन आज यहां लॉटरी के माध्यम से किया गया। यह आबंटन उपायुक्त सोलन केसी चमन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया।
आबकारी ठेकों के आबंटन के दौरान देहूंघाट तथा जाबली-परवाणू स्थित आबकारी इकाई के लिए कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। इन दोनों इकाईयों को सम्मिलत करके नीलामी गई। इस प्रकार देहूंघाट-जाबली-परवाणू आबकारी इकाई 13,28,13,396 रुपए में विक्रय हुई।

बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ की बरोटीवाला इकाई-21 को 2,45,18,309 रुपए, बद्दी स्थित इकाई-22 को 2,39,17,995 रुपए तथा बरोटीवाला के एक्सपोर्ट पार्क स्थित इकाई-36 को 7,43,21,623 रुपए में विक्रय किया गया।
नीलामी पांच सदस्यीय चयन समिति की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

चयन समति में उपायुक्त सोलन एवं पीठीसीन अधिकारी केसी चमन, राज्य कर एवं आबकारी (दक्षिण जोन) के अतिरिक्त आयुक्त एवं समाहर्ता हरबंस सिंह ब्रासकॉन, दक्षिण प्रवर्तन क्षेत्र परवाणू के संयुक्त आयुक्त एवं पर्यवेक्षक यूएस राणा, उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी हिमांशु आर पंवार तथा उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी बद्दी वरूण कटोच उपस्थित थे।