January 9, 2025

सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी मतदाता करें मताधिकार का प्रयोग – डॉ. निपुण जिंदल

0

धर्मशाला / 31 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

कांगड़ा जिले में विधानसभा चुनावों में सबकी सहभागिता से अधिकतम मतदान तय बनाने को कांगड़ा जिला प्रशासन अभिनव प्रयोगों से मतदाताओं को जागरूक करने में लगा है। विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक नया प्रयोग करते हुए जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता के लिए धर्मशाला के कचहरी अड्डे में सोमवार को ‘फ्लैश मॉब’ का आयोजन किया।

स्वीप गतिविधि के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के एनएसएस के विद्यार्थियों ने फ्लैश मॉब (त्वरित नाट्य प्रस्तुति) के माध्यम से लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि जिले में स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की नवीन और पारंपरिक गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

जिसके तहत आज धर्मशाला में फ्लैश मॉब द्वारा एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि 12 नवम्बर को मतदान के दिन जिले में सभी मतदाता अपने घरों से निकलें और अपने मताधिकार का उपयोग करें। प्रशासन का प्रयास है कि सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी मतदाता सही तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करें।इस मौके पर स्वीप की जिला नोडल अधिकारी तथा अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़, सहायक आयुक्त ओम कांत ठाकुर, सहायक नोडल अधिकारी सुधीर भाटिया उपस्थित रहे।

स्वीप के अन्तर्गत हो रहीं यह गतिविधियां
डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि इस हेतु जिला में स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में उनके द्वारा मतदान की शपथ दिलाई गई। इसके साथ विद्यार्थियों और लोगों को ‘मतदान अधिकार नहीं, कर्तव्य भी’, ऐसा संदेश देकर मतदान के लिए प्रेरित और जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मशाला के सौजन्य से शिक्षण संस्थानों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये भाषण, रंगोली और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों के अन्तर्गत प्रशासन द्वारा उपमंडलों स्तर पर वृद्ध मतदाताओं को स्वीप के कार्यक्रमों में सम्मानित भी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की नाट्य इकाई द्वारा गीत संगीत के माध्यम से लोगों को मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि नवीन पहलों में फतेहपुर उपमंडल में प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रण पत्र सौंपे गए तथा उनकी कलाई पर मतदान में भागीदारी की अपील की स्टैम्प लगाकर वोट के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त ‘मतदान से कोई भी मतदाता न छूटे’ संदेश वाली मतदाता हस्ताक्षर दीवार पर हस्ताक्षर करवा कर हर मतदाता से मतदान प्रक्रिया में बढ़चढ़ भाग लेने का आग्रह किया।

खेल प्रतियोगिता से मतदान का संदेश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कहा कि युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लक्ष्य से 7 नवम्बर को खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया जा रहा है। जिसमें धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में बेडमिंटन, टेबल टेनिस व हॉकी एवं एथलेटिक्स से जुड़े खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने को इच्छुक युवा पंजीकरण के लिए युवा सेवा एवं खेल अधिकारी के मोबाइल नंबर 94180 24168 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *