November 16, 2024

पुछताछ के लिए कांगड़ा पुलिस स्टेशन तलब किये रैंगिग के तीनों आरोपी** जांच पूरी होने तक कांगड़ा में रहने के निर्देश

0


पीडित छात्र के कांगड़ा में ना होने के पुलिस नही ले सकी ब्यान


रैंगिग की घटना सामने आने पर संस्थान में छाया रहा सन्नाटा,

कई विद्यार्थियों के अभिभावक कांगड़ा पहुंचे और अपने बच्चों का जाना हाल


कांगड़ा, 3 अक्तूबर,(रितेश ग्रोवर ):


राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा में घटित हुई रैंगिग की घटना पर कांगड़ा पुलिस ने अपनी जांच को शुरू कर दिया है। हालांकि पीड़ित विद्यार्थी कांगड़ा में ना होने के कारण उसके ब्यान पुलिस के समक्ष नही हुये है जबकि गुरूवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों से अलग अलग पुछताछ की।

पुलिस की पुछताछ में तीनों आरोपियों के ब्यान भी लिये गये है। इससे पहले कांगड़ा पुलिस ने राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के छात्र होस्टल में पहुंची और होस्टल में घटित हुई रैंगिग की वारदात को लेकर छात्रों से पुछताछ की। पुलिस की जांच अब पीडित छात्र के वापिस आने के बाद आगे बढ़ पाएगी। पीडित छात्र का पुलिस के समक्ष क्या ब्यान होगा और पुलिस के पास क्या तथ्य होगे उसके बाद ही रैंगिग के तीनों आरोपियों के खिलाफ कानून कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जांच पूरी होने तक कांगड़ा में ही रहने के निर्देश दिये है।

पुलिस उपाधिक्षक कांगड़ा सुनील राणा ने बताया कि पुलिस ने रैंगिग मामले को लेकर अपनी जांच को शुरू करते हुये तीनों आरोपियों को कांगड़ा पुलिस स्टेशन पुछताछ के लिए बुलाया था। उन्होने बताया कि अभी जांच चल रही है और उसके बाद ही आगामी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। वही दूसरी ओर संस्थान के होस्टल में विद्यार्थियों द्वारा नशे के इस्तेमाल ने भी संस्थान की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिये है। रैंगिग की घटना के समाने आने के बाद गुरूवार को संस्थान में पढ़ रहे कुछ विद्यार्थियों के अभिभावक भी कांगड़ा पहुंच गये और अपने बच्चों से मिले। रैंगिग की घटना घटित होने से बहुतकनीकी संस्थान में सन्नाटा सा छाया रहा है। हालांकि रोजमर्रा की तरह संस्थान में कक्षाएं तो लगी परन्तु संस्थान में विद्यार्थी सहम सहमे नजर आये। रैंगिग की घटना से संस्थान के होस्टल में रह रहे विद्यार्थियों को भी कालेज प्रशासन ने कड़े निर्देश दे दिये है कि होस्टल में किसी भी कीमत पर नशे बर्दाशत नही होगा। संस्थान द्वारा नये सिरे से निर्देश जारी कर दिये है कि नशे का इस्तेमाल करता हुआ कोई विद्यार्थी पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाएगी। रैंगिग की जांच कब तक चलेगी यह तो पुलिस की जांच पर निर्भर है परन्तु रैंगिग की घटना ने कांगड़ा बहुतकनीकी संस्थान को एक घब्बा जरूर लग गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *