February 23, 2025

बद्दी नालागढ़ फोरलेन भूमि से शीघ्र हटाए जाएं सभी ढांचे

0

नालागढ़ / 17 मार्च / न्यू सुपर भारत

नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत बद्दी से नालागढ़ तक बनने वाले फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग 105 से संबंधित क्षेत्र के पटवारियों, फील्ड कानूनगों तथा अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में फोरलेन के लिए अधिग्रहित की गई भूमि से स्थाई तथा अस्थाई ढांचों को हटाने बारे विस्तृत चर्चा की गई।

एसडीएम नालागढ़ ने बताया कि कुल अधिग्रहित की गई भूमि तथा भवनों के मालिकों में से 93% प्रतिशत लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है तथा केवल चंद विवादित तथा शिकायतों से संबंधित मुआवजे ही बकाया हैं। उन्होंने राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अति शीघ्र बद्दी से नालागढ़ तक बनने वाले फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग भूमि से सभी अधिकृत तथा अनधिकृत निर्मित ढांचों को हटाएं ताकि फोरलेन निर्माण कंपनी को जल्दी से जल्दी भूमि को सौंपा जा सके।

उन्होंने लंबित मुआवजा मालिकों से भी अपील की कि वे जल्दी से जल्दी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर अपना मुआवजा प्राप्त कर लें।  उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2022 से पहले इस कार्य को पूर्ण कर सड़क निर्माण कार्य को आरंभ करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने बताया कि इस कार्य से संबंधित प्रगति के विषय में 21 मार्च 2022 को समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी तथा इसके पश्चात रोजाना इस महत्वपूर्ण कार्य की समीक्षा की जाएगी।बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के भू अधिग्रहण अधिकारी सुभाष चंद सकलानी, सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार रामेश्वर दत्त शर्मा सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *