आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानों के अतिरिक्त रविवार को सभी दुकानें रहेगी बंद
बिलासपुर / 17 जनवरी / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने आदेश जारी किए है कि सभी बाजार, दुकानें, मॉल सप्ताह के दिनों में शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे और रविवार को बंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि फल, सब्जियां, दैनिक जरूरतों से संबंधित दुकानें रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। फार्मेसियों, केमिस्ट की दुकानों के समय पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा और वे अपने सामान्य समय के अनुसार खुली रहेंगी।
यह आदेश 24 जनवरी की सुबह 6 बजे तक तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।