January 9, 2025

चुनाव डयूटी में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्व का बखूबी करें निर्वहन : जिला निर्वाचन अधिकारी

0

चंबा / 05 नवंबर / न्यू सुपर भारत

प्रदेश में आगामी 12 नवम्बर, 2022 को निर्धारित विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत आज चुराह निर्वाचन क्षेत्र में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये राजकीय महाविद्यालय तीसा के सभागार में दूसरा चुनावी पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया। पूर्वाभ्यास में 662 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया, जिनमें 171 पीठासीन अधिकारी, 128 सहायक पीठासीन अधिकारी, 328 मतदान अधिकारियों के अतिरिक्त 12 सेक्टर आफिसर तथा 23 सूक्ष्म पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूर्वाभ्यास में चुनाव प्रक्रिया को लेकर अपने सभी प्रकार के संदेह दूर करने की अपील की ताकि चुनाव के दिन किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करने पड़े।उन्होंने कहा कि चुनाव डयूटी में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करें और चुनावों को निष्पक्ष व स्वतंत्र तौर पर सम्पन्न करवाने में अपना सहयोग दें।

उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित उनकी डयूटी बारे विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम, वीवीपैट मशीन, आरओेनेेट प्रणाली सिस्टम तथा चुनाव दिवस प्रबंधन प्रणाली बारे भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम चुराह गिरीश सुमरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *