सभी इनपुट डीलर निस्वार्थ भाव से किसानों की सेवा करें तथा उन्हें समय-समय पर सही जानकारी करवाएं उपलब्ध
शिमला / 12 मई / न्यू सुपर भारत
सभी इनपुट डीलर निस्वार्थ भाव से किसानों की सेवा करें तथा उन्हें समय-समय पर सही जानकारी उपलब्ध करवाएं। यह विचार आज निदेशक समिति मशोबरा डॉक्टर राजेश सूद ने राज्य कृषि विस्तार प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा द्वारा डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर कार्यक्रम के अंतर्गत शिमला में वर्ष 2019- 20 बैच के इनपुट डीलर्स के लिए प्रमाण-पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में व्यक्त किए।
उन्होंने बताया कि आयोजन में जिला भर के 29 इनपुट डीलर्स ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि सभी उम्र 29 इनपुट डीलर्स को प्रमाण-पत्र दिया गया। उन्होंने बताया कि जिन्होंने सफलतापूर्वक अपनी लिखित परीक्षा को पास किया था, को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस परीक्षा में दीपक शर्मा जुन्गा ने प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि सभी इनपुट डीलर ने अपनी परीक्षा को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया जोकि अत्यंत गौरवमई है।