Site icon NewSuperBharat

तयसमय सीमा में सुनिश्चित किया जाए सभी केसों का निपटान : DC

फतेहाबाद / 11 मई / न्यू सुपर भारत


लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी (डीएलसीसी), जिला स्तरीय शिकायत कमेटी (डीएलजीसी) व व्यापारी वर्ग जिला स्तरीय शिकायत कमेटी की क्रमश: 69वीं, 61वीं व 29वीं बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभागाध्यक्ष तयसमय सीमा के अंतर्गत सभी केसों का निपटान सुनिश्चित करें। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 28 केसों को रखा गया।

इस अवसर पर एडीसी अजय चोपड़ा, डीएलसीसी के सदस्य सचिव एवं जिला उद्योग केन्द्र के उप निदेशक जीसी लांग्यान, एसई ओपी बिश्रोई, पीओ जगदीश चंद्र, डीएफओ राजेश कुमार, एडीपीएम भूप सिंह, एचएसआईआईडीसी मैनेजर संदीप सिंह, ईटीओ शिव कुमार, सचिव महावीर सिंह, लेबर इंस्पेक्टर कमलेश, माइनिंग ऑफिसर राजेश कुमार, एसडीई ओम प्रकाश सहित अन्य सभी संबंधित विभागों से अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version