January 6, 2025

18 साल के सभी युवा बनवाएं अपना वोट – डीसी

0

मंडी / 25 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी अरिंदम चौधरी ने पहली अक्तूबर, 2022 को 18 साल की आयु पूरी करने जा रहे सभी युवाओं से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि युवा एवं भावी मतदाता तभी सशक्त होंगे जब उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा और वे मतदान करके लोकतंत्र में अपनी भागीदारी देना सुनिश्चित करेंगे । मतदान में भागीदारी के लिए जरूरी है कि हमारे पास अपना मतदाता पहचान पत्र हो और यह तभी संभव है जब हमारा नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा ।

अरिंदम चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंडी जिले में ‘युवा एवं भावी मतदाताओं के सशक्तिकरण’ और ‘कोई भी मतदाता न छूटे’ तथा समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन का नारा देते हुए सभी पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का अभियान छेड़ा गया है। उन्होंने आग्रह किया कि पहली अक्तूबर, 2022 को 18 साल आयु पूरी करने जा रहे या इससे अधिक आयु के युवा अपना वोट अवश्य बनवाएं।

ऐसे युवा 11 सितम्बर, 2022 तक अपने मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी के पास अपना एक रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्म व निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रतियां साथ लेकर फार्म-6 भरकर अपना मतदाता सूची में दर्ज करवाकर अपना रंगीन पीवीसी मतदाता पहचान पत्र प्राप्त कर सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि इस दौरान पुराने मतदाता भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि अपने बूथ लेवल अधिकारी के पास जाकर कर सकते हैं । मतदाता सूची में नाम होने की पुष्टि ऑनलाइन भी देखी जा सकती है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि कोई मतदाता किसी कारणवश घर से बाहर हैं

तो वे गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके या राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल में जाकर फार्म-6 भरकर अपना नाम आनलाईन भी दर्ज कर सकते हैं।उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराकर, नाम दर्ज होने की पुष्टि करके निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में अवश्य मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें ।

उन्होंने बताया कि इसके लिए आपको कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा । अपने मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी जो संबंधित मतदान केंद्र में कार्यरत कोई कर्मचारी/पंचायत सचिव/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इत्यादि हैं, के पास जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना होगा ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *