Site icon NewSuperBharat

चुने हुए विधायकों को विधानसभा के मुख्य द्वार से प्रवेश न करने देने की घटना के लिए सी एम को विधायकों और जनता से मांगनी चाहिए माफी : अग्निहोत्री

ऊना, 09 दिसम्बर (राजन चब्बा):        प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अखिल अग्निहोत्री ने प्रदेश की जयराम सरकार की तुलना तानाशाह सरकार से की है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के तपोवन में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को विधानसभा में  मुख्य द्वार से प्रवेश करने से रोका जाना तानाशाही का जीता-जागता सबूत है। अखिल अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश में सत्तासीन भाजपा की तानाशाह सरकार जब चुने हुए विधायकों को ही विधानसभा में मुख्य द्वार से प्रवेश करने से रोक रही है तो आम-जनता के अधिकार कहां सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस कृत्य के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कांग्रेस विधायकों के साथ-साथ प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। अन्यथा प्रदेश युवा कांग्रेस जनांदोलन खड़ा करते हुए प्रदेश भर में सड़कों पर उतर कर सरकार का विरोध करेगी। अखिल ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने सदैव आम जनता के हितों को सुरक्षित रखने को प्राथमिकता दी है, लेकिन भाजपा चुने हुए प्रतिनिधियों के दमन के लिए असंवैधानिक तरीके अपना रही है, जिन्हें कतई सहन नहीं किया जाएगा। अखिल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को विधानसभा में प्रवेश के रोके जाने पर न मुख्यमंत्री के पास और न ही विधानसभा अध्यक्ष के पास जवाब है। उन्होंने कहा कि यह कैसी सरकार है, जिसे नेता प्रतिपक्ष को रोकने के ऑर्डर का ही नहीं पता। ऐसे में सवाल यह है कि प्रदेश में सरकार कौन चला रहा है, जिसे विधानसभा के कायदे नियमों का ही नहीं पता। उन्होंने कहा कि दोगली राजनीति करने वाली भाजपा सरकार को सहन नहीं किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष के अपनाम को लेकर युवा कांग्रेस चुप्प नहीं रहेगी।

Exit mobile version