Site icon NewSuperBharat

अजौली स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों का किया मार्गदर्शन

ऊना, 21नवम्बर /न्यू सुपर भारत न्यूज़

प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजौली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें फोकस इंस्टीटूट अजौली की अकैडमिक हेड विभा वात्स्यान ने बतौर विशेष अतिथि उपस्थित होकर बच्चों को उनके भविष्य के बारे में सजग होने की प्रेरणा देते हुए उनके अपने कैरियर चुनते समय किन किन बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए इसकीजानकारी दी।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/11/WhatsApp-Video-2019-11-21-at-09.42.12.mp4

वहीं उन्होंने बच्चों को बताया कि कोई भी कार्यक्षेत्र न्यूनाधिक महत्व नहीं रखता, बल्कि विद्यार्थी यह देखे कि उनकी रूचि व रूझान किस दिशा में है। उसी के अनुसार वह परिश्रमकरें तो जीवन की ऊंचाईयों को स्पर्श कर सकते है। इस मौकेपर स्कूल प्रधानाचार्य किरण बाला ने भी बच्चों का मार्गदर्शनकिया।  इस अवसर पर प्रवक्ता रजनीश शर्मा, प्रवक्ता नीलम कुमारी, सरोज, शशि सहित अन्य शिक्षकों में नीलम शर्मा, प्रवीण शर्मा, सुमन, अंजलि, तरणजीतकौर, सविता, प्रवेश कुमार, रोहित नेगी व लता नेगी सहित बीएड की छात्राएं विशेष रूप से मौजूद रहे।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/11/WhatsApp-Video-2019-11-21-at-09.42.37.mp4

हीं रखता, बल्कि विद्यार्थी यह देखे कि उनकी रूचि व रूझान किस दिशा में है। उसी के अनुसार वह परिश्रमकरें तो जीवन की ऊंचाईयों को स्पर्श कर सकते है। इस मौकेपर स्कूल प्रधानाचार्य किरण बाला ने भी बच्चों का मार्गदर्शनकिया।  इस अवसर पर प्रवक्ता रजनीश शर्मा, प्रवक्ता नीलम कुमारी, सरोज, शशि सहित अन्य शिक्षकों में नीलम शर्मा, प्रवीण शर्मा, सुमन, अंजलि, तरणजीतकौर, सविता, प्रवेश कुमार, रोहित नेगी व लता नेगी सहित बीएड की छात्राएं विशेष रूप से मौजूद रहे।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/11/WhatsApp-Video-2019-11-21-at-09.43.06.mp4
https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/11/WhatsApp-Video-2019-11-21-at-09.41.40.mp4
https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/11/WhatsApp-Video-2019-11-21-at-09.42.39-1.mp4

फोटो कैप्शन –अजौलीस्कूल में बच्चों को जानकारी देते हुए फोकस इंस्टीटूट कीअकैडमिक हेड विभा वात्स्यान।  

Exit mobile version