अजौली स्कूल में बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों बारे किया जागरूक.
ऊना, 20नवम्बर (न्यू सुपर भारत न्यूज़):. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजौली में नशा निवारण अभियान केछठे दिन बुधवार को गांव अजौली के एनजीओ से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता हरकिशन ने प्रात: कालीन सभा में विद्यार्थियों को नशेके दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया। कार्यकर्ता हरकिशन नेछात्र-छात्राओं को ड्रग्स के बुरे प्रभावों बारे बताया। उन्होंनेबताया कि नशा करने से एक व्यक्ति बीमार नहीं होता, बल्किउसका परिवार भी बीमार होता है। अत: इस नामुराद नशों सेस्वयं को दूर ही रखना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भीजागरूक करे। उन्होंने बच्चों को अपनी संस्था का पता बताया तथाउनकी संस्था किस प्रकार काम करती है के बारे विस्तारपूर्वकजानकारी दी। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य किरण बाला नेकार्यकर्ता हरकिशन का स्कूल आने पर स्वागत किया और धन्यावादकिया। इस अवसर पर प्रवक्ता रजनीश शर्मा, प्रवक्ता नीलम कुमारी,सरोज, शशि सहित अन्य शिक्षकों में नीलम शर्मा, प्रवीण शर्मा,सुमन, अंजलि, रेणुका, तरणजीत कौर, सविता, प्रवेश कुमार,रोहित नेगी व लता नेगी सहित बीएड की छात्राएं विशेष रूप सेमौजूद रहे।। फोटो- -अजौलीस्कूल में बच्चों को जागरूक करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता हरकिशन। व -अजौलीस्कूल में बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों बारे जानकारी देते हुए।