January 31, 2025

छतरपुर में शनिवार को वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन

0

सन्तोखगढ़/ पंकज राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड और कांगड़ा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक शाखा अजोली की ओर से छतरपुर में शनिवार को वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्या रूप से के सी सी शाखा अजोली के प्रबंधक कुलदीप सिंह माहल मौजूद रहे जिसमे भारी संख्या मेंंन लोगो ने भाग लिया कार्यकम में मुख्यातिथि ने उपस्तित युबायो को डिजिटल बैंकिंग के बारे में विधिवत रूप से जानकरी उपलब्ध करवाई उन्होंने कहा कि यदि बैंकिंग और कर प्रणाली अधिक-से-अधिक डिजिटल भुगतान के माध्‍यम से भुगतान करती हैं तो इससे देश की अर्थव्‍यवस्‍था में बेहतरी आयेगी उन्होंने कहा कि केस लेस समाज की तरफ बढ़ते हुए इससे भ्रष्‍टाचार को दूर करने में मदद मिलेगी और नकदी के प्रयोग पर रोक लगेगी। प्रबंधक कुलदीप सिंह माहल ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना, युबा आजीविका योजना व सभालम्भन योजना की बिधिबत रूप से जानकरी उपलब्ध करवाई व बैंक सम्बंधी सामग्री वितरित की गई इस अबसर पर ग्राम पंचयात छतरपुर की प्रधान दलजीत कोर उप प्रधान अनिल शर्मा, रवि कुमार, नीलम शर्मा,हुस्न सिंह ,सरदारी लाल, राज कुमार ,ज्ञान चंद, गुरमीत, सुदेश कुमारी, राज कुमारी सहित गणम्य लोग उपस्तित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *