मंडी / 22 जुलाई / न्यू सुपर भारत
जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा ने लोगों से देश की आजादी के अमृत महोत्सव को जन-उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया है। वे आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा मंडी जिला के बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत चंडयाल में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
बता दें, आजादी का अमृत महोत्सव भारत की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की एक श्रृंखला है।
उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों में स्वाधीनता संग्राम के गौरव, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग व बलिदान और उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प समाहित होगा।
पाल वर्मा ने कहा कि जिला परिषद मंडी भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की कड़ी में मंडी जिला में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन करेगी। इसमें जनभागीदारी और सभी विभागों के सहयोग से जिलाभर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वन महोत्सव के तहत औषधीय व फलदार पौधे भी भेंट किए।इस अवसर पर मुख्य अरण्यपाल एस.के. मुसाफिर, उप-निदेशक, कृषि राजेश डोगरा, उप निदेशक उद्यान सुशील कुमार, भू सरंक्षण अधिकारी नरेश नायक, परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग नवीन शर्मा, महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ओम प्रकाश, जिला कल्याण अधिकारी रमेश बंसल, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी जगदीश तथा नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक अनुराग ने लोगों को अपने विभागों से संबंधित गतिविधियों की जानकारी प्रदान की ।