November 15, 2024

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ थीम पर वर्ष भर आयोजित होंगे कार्यक्रमः एडीसी भारत की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित होंगे कार्यक्रम

0

ऊना / 11 जून / न्यू सुपर भारत

भारत की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी एडीसी ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज एक समीक्षा बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव जनभागीदारी की भावना में एक जन-उत्सव के रूप में मनाया जाएगा, लेकिन कार्यक्रमों का आयोजन कोविड-19 की स्थिति में सुधार के बाद ही किए जाएंगे।

एडीसी ने कहा कि 75वीं वर्षगांठ को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत राज्य में स्वाधीनता संग्राम से जुड़े 75 ऐतिहासिक स्थानों का चयन होगा, जहां पर समारोह आयोजित किए जाएंगे। जिला में आयोजित होने वाले सभी मेलों व त्यौहारों के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 75वीं वर्षगांठ पर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग पांच बड़े आयोजन करेगा। 

डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि सूचना एवं जन संपर्क विभाग इस ऐतिहासिक अवसर के लिए कॉफी टेबल बुक तैयार करेगा। साथ ही एक हस्ताक्षर गीत का चयन किया जाएगा, जो अगले वर्ष ग्राम पंचायत स्तर तक होने वाले सभी राज्य स्तरीय समारोहों में गाया जाएगा।

भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग एक शपथ तैयार करेगा जिसे 15 अगस्त 2021 को गांवों, पंचायतों से लेकर जिला मुख्यालय तक राज्य के सभी लोगों को दिलाई जाएगी। इस बैठक में जिला युवा सेवाएं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *