February 22, 2025

पंकज राय की अध्यक्षता में एम्स निर्माण प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित

0

बिलासपुर / 05 फरवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय की अध्यक्षता में एम्स अधिकारियों के साथ एम्स निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।  
उपायुक्त ने कहा कि एम्स में 170 करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।

सात मंजिला इस पार्किंग में 600 – 600 की क्षमता के दो ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा जिससे एम्स में आने वाले मरीजों के साथ-साथ उनके तीमारदारो को भी पार्किंग की सुविधा प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त एम्स परिसर में लोगों को ठहरने की सुविधा प्रदान करने के लिए एक सराय का भी निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एम्स के लिए 15 फरवरी तक सुचारू पानी की सुविधा तथा 31 मार्च तक बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि एम्स के लिए शैक्षणिक खण्ड का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसे 20 फरवरी तक एम्स को दे दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त निदेशक निवास का कार्य भी लगभग पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एम्स में अंडर पास रोड का कार्य भी प्रगति पर है।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एम्स में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के बच्चों के लिए केन्द्रीय विद्यालय बनाने की स्वीकृति हेतु सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर ली जाए ताकि इसका कार्य जल्द शुरू किया जा सके।उन्होंने एम्स प्रबंधन को आउटसोर्स के माध्यम से 70 प्रतिशत हिमाचली व जिला के लोगों को रोजगार प्रदान करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने एम्स अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य में लगे मजदूरों व एम्स कर्मचारियों के टीकाकरण को शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक एस.आर. राणा, एडीसी तोरूल रवीश, उप निदेशक एम्स ले.कर्नल राकेश, एसडीएम सदर सुभाष गौतम, चिकित्सा निदेशक एम्स डाॅ. दिनेश कुमार, डीजीएम (एनबीसीसी) सलेश, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विजय कुमार, एनएचआई से विक्रम सिंह, राजस्व अधिकारी देवी राम, तहसीलदार हरि सिंह यादव सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *