एम्स बिलासपुर में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू
बिलासपुर / 16 जून / न्यू सुपर भारत
प्रो0 डाॅ. रूपाली पारलेवार एम्स बिलासपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि एम्स बिलासपुर में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग का कोविड -19 का टीकाकरण सत्र शुरू हो गया है।
उन्होंने बताया कि इस आयु वर्ग के लिए यह पहला सत्र है और केवल वही लोग इस का लाभ उठा सकते हैं जिन्होंने भारत सरकार के कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है।
उन्होंने बताया कि यह गतिविधि क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के सहयोग से संभव हुई है। सत्र के दौरान कुल 86 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि 45 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के पात्र लाभार्थियों के लिए टीकाकरण सत्र प्रत्येक बुधवार को एम्स में आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में एम्स में टीकाकरण सत्रों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि अधिक पात्र लाभाथियों को सेवाओं का लाभ मिल सकें।