Site icon NewSuperBharat

कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने टकारला मंडी में किया गेहूं खरीद का शुभारंभ

ऊना / 15 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

भारतीय खाद्य निगम द्वारा इस वर्ष 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुर कर दी गई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने टकारला मंड मे गेहूं खरीद का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान एक कृषक से 21 क्विंटल गेहूं की खरीद की गईवीरेन्द्र कंवर ने कहा कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। ज़िला ऊना मंे दो विक्री केन्द्र कांगड़ तथा टकारला में स्थापित किये गये है जहां कांगड़ में 50 हज़ार तथा टकारला में 70 हज़ार क्विंटल गेहूं खरीदी जाएगी।

उन्होंने कहा कि किसानों से खरीद की गई फसल की भुगतान राशि बैंक के माध्यम से उनके खाते में डाल दी जाएगी।उन्होंने कहा कि गत वर्ष की भांति खरीद केंद्रों पर गेहूं बेचने वाले किसानों को ूूूण्ीचंचचचण्दपबण्पद पर ऑनलाईन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। पंजीकरण स्वीकृत होने के बाद किसान को अपना स्लॉट बुक करना होगा।

किसान अपनी सुविधा अनुसार स्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करने की लिए नजदीकी लोकमित्र केन्द्रों की सेवाएं भी ली जा सकती हैं। इसके अलावा वैबसाइट पर उपलब्ध संपर्क नम्बरों पर भी टैलीफोन कर जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस अवसर पर चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर चैधरी, एपीएमसी अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा, डीएफएससी राजीव शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version