Site icon NewSuperBharat

ऊना के 50 किसानों ने पालमपुर में मशरूम की खेती का लिया प्रशिक्षण

ऊना / 27 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

जिला के 50 किसानों ने चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में मशरूम की खेती का प्रशिक्षण हासिल किया। इस बारे में जानकारी प्रदान करते हुए ऊना के विषय विशेषज्ञ डॉ के.के. भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार की खुम्ब विकास योजना के अंतर्गत किसानों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण शिविर 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित किया गया, जिसमें किसानों को मशरूम की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ऊना के किसानों को पालमपुर में मशरूम की खेती से अपनी आय को दोगुना कर रहे प्रगतिशील किसानों से भी मिलवाया गया तथा मशरूम के क्षेत्र में काम कर रहे विशेषज्ञों ने किसानों को मशरूम की खेती के साथ-साथ उनके औषधीय गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि मशरूम की खेती से किसान तीन महीने में दोगुना मुनाफा कमा सकता है।

प्रशिक्षण ग्रहण करने वाले ऊना के किसान मदन जसवाल, रविंद्र शर्मा, रितु शर्मा, अंजू शर्मा ने बताया कि शिविर में बटन मशरूम व ढींगरी मशरूम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा मशरूम के लिए खाद बनाने की विधि, मशरूम उत्पादन और विपणन के बारे में बताया गया।

बागवानी विभाग जिला ऊना के उप-निदेशक डॉ. सुभाष चंद ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें हिमाचल खुम्ब विकास योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। इसी के तहत 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में किया गया।

Exit mobile version