Site icon NewSuperBharat

अग्रवाल सभा नारायणगढ़ द्वारा समाज सेवा के कार्यो में दिया जा रहा है बढ-चढ कर सहयोग-मोहित गुप्ता

नारायणगढ़ / 19 मई / न्यू सुपर भारत

अग्रवाल सभा नारायणगढ़ द्वारा समाज सेवा के कार्यो में बढ-चढ कर सहयोग दिया जा रहा है। अग्रवाल सभा के महासचिव मोहित गुप्ता ने बताया कि नारायणगढ़ शहर में कोरोना पीडि़त परिवार जो अपना भोजन नहीं बना सकते है, उनके लिए अग्रवाल सभा नारायणगढ़ बढ़ चढ़ कर काम कर रही है। ऐसे परिवारों को अग्रवाल सभा द्वारा तैयार भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के दौरान संक्रमित व्यक्तियों की सहायता में तीनों समय का भोजन अग्रवाल सभा नारायणगढ़ द्वारा तक पंहुचाया जा रहा है।


         अग्रवाल सभा के प्रधान सुशील अग्रवाल, महासचिव मोहित गुप्ता, संजीव अग्रवाल, अमित अग्रवाल तथा सुनील अग्रवाल आदि ने कहा कि नारायणगढ शहर के जो भी परिवार कोरोना से पीडि़त है और अपना भोजन नहीं बना सकते है। वह अग्रवाल सभा नारायणगढ़ द्वारा जारी नम्बरों पर कॉल एवं वाट्सप करके नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात्रि भोजन मंगवा सकते है। यह उन्हें संस्था की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।


       उन्होने कहा कि अग्रवाल सभा का सदैव यह प्रयास रहा है कि निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे बढकर काम किया जाए। अग्रवाल सभा द्वारा समाजसेवा के कई प्रकार के कार्य किये जा रहे है जिनमें महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ लैबोरेट्री भी शामिल है। जिसमें विभिन्न बीमारियों के टैस्ट लागत मूल्य पर किये जाते है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान अग्रवाल सभा ने आगे आकर जरूरतमंद लोगों की राशन आदि से मदद की थी।


बॉक्स-नारायणगढ शहर के कोरोना ग्रस्त परिवार जो भोजन नहीं बना सकते है वे सुनील अग्रवाल के मोबाइल नम्बर 9729441466 पर कॉल कर व वाट्सअप कर सकते है। नाश्ता 7 बजे (पहली रात्रि से), दोपहर भोजन 10.30 बजे सबुह, रात्रि भोजन 4.30 बजे शाम से पहले उक्त नम्बर पर सम्पर्क  कर बताएं । जिससे कि समय से भोजन पहुंचाया जा सके।

Exit mobile version