अग्रवाल फैलोशिप क्लब अम्बाला छावनी द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में उनके 29वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आज रक्तदान शिविर का किया आयोजन
अम्बाला / 24 जुलाई / न्यू सुपर भारत
अग्रवाल फैलोशिप क्लब अम्बाला छावनी द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में उनके 29वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 165 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस कार्यक्रम में कपिल विज बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए ओर रक्तदाताओं का होंसला बढ़ाया। आज उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की अग्रवाल फेलोशिप क्लब के प्रधान और उनकी टीम ने जो रक्त दान मानव कल्याण के मंत्र सार्थक करने का जो प्रयास किया है उसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं और बधाई देता हूं क्योंकि परमात्मा ने पृथ्वी पर हर चीज की व्यवस्था की है मगर रक्त की व्यवस्था सिर्फ मनुष्य के भीतर की है इसलिए जीवन को बचाने के लिए रक्त की जितनी भी जरूरत पड़ती है मनुष्य द्वारा दिए गए रक्तदान से ही पूरी की जाती है।
अग्रवाल फेलोशिप क्लब रक्तदान शिविर लगाकर का काम कर रहा है यह सराहनीय कदम है इसके हम सब उनकी प्रशंसा करते हैं उन्होंने कहा की हम आशा करते हैं इस क्लब के प्रधान और उनकी टीम ऐसे ही जनहित के सेवा कार्य जारी रखेगी और मुझे खुशी है अब तक इस रक्तदान शिविर में लगभग डेढ़ सौ यूनिट रक्त एकत्र हो चुका है
इसके लिए भी दानी सज्जनों को बहुत-बहुत बधाई और उन्होंने इस मौके पर इस रक्तदान शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए नागरिक हस्पताल के ब्लड बैंक की पूरी टीम और डॉक्टरों को बधाई दी और उनकी प्रशंसा की कि वह अपने काम को बखूबी निभा रहे हैं और उनका धन्यवाद भी किया। आज इस मौके पर कपिल विज ने गृहमंत्री अनिल विज द्वारा दो लाख रुपये की राशि अग्रवाल फेलोशिप क्लब को देने की घोषणा की।
इस अवसर पर भाजपा सदर मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल, उपप्रधान सुरेन्द्र तिवारी, संजीव वालिया, अनिल धीर, संजीव सोनी, आशीष अग्रवाल, बलित नागपाल, विपिन खन्ना, दीपक भसीन, आशीष मल्होत्रा, दीपक कौशिक, राजेश अग्रवाल, विकास बतरा, करन अग्रवाल, साहिल अग्रवाल, विनय गोयल, प्रेम राणा आदि मौजूद रहे