December 24, 2024

अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 8 फरवरी से 21 मार्च तक

0


मंडी 20 जनवरी।

भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, मंडी कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि जिला मंडी, कुल्लू तथा लाहौल स्पिति जिले के युवाओं की वर्ष 2024 में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक/स्टोर कीपर, अग्निवीर टेक्निकल तथा अग्निवीर ट्रेड्समैन की भर्ती की जानी प्रस्तावित है, जिसके लिए इच्छुक युवा अपना ऑनलाइन पंजीकरण 8 फरवरी से 21 मार्च तक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण जेओआईएनआईएनडीआईएएनआर्मीडाटएनआइसीडाटइन वेबसाइट पर लॉगइन करके कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए वेबसाइट में विडियो लिंक है, जिसमें उम्मीदवार पंजीकरण कैसे करें, ऑनलाइन परीक्षा में कैसे उपस्थित हो, समझने के लिए देख सकते हैं । वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रैक्टिस टैस्ट की सुविधा भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *