अगले वर्ष जुलाई से पहले ऊना में होगा नालों की चैनलाइजेशन का कार्य पूराः सत्ती
ऊना / 12 जून / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा है कि ऊना शहर में जल भराव की समस्या को रोकने के लिए प्रस्तावित नालों की चैनलाइजेशन का कार्य अगले वर्ष जुलाई से पूर्व कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऊना शहर के पांचों नालों का तटीयकरण करने के लिए 22 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है तथा इस धनराशि में से 10 करोड़ रुपए जल शक्ति विभाग को प्राप्त हो चुके हैं।
सत्ती ने कहा कि चैनलाइजेशन के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद अब जल शक्ति विभाग तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने के लिए ड्रोन के माध्यम से दोबारा सर्वे कर रहा है। जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता नरेश धीमान अपनी टीम के साथ री-सर्वे लगे हुए हैं। री-सर्वे का कार्य पूर्ण होने के बाद पहले की डीपीआर में रह गई कमियों तथा नए क्षेत्रों को चैनलाइजेशन के कार्य में जोड़कर तकनीकी स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा, जिसके उपरांत टेंडर किए जाएंगे।
उन्होंने उम्मीद जताई कि जुलाई 2022 से पूर्व चैनलाइनजेशन का कार्य जन सहयोग से पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे बरसात के दिनों में शहर के निवासियों को आने वाली जल भराव की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि डीपीआर के तहत ऊना व आस-पास के पांच नालों को पक्का कर इनकी चैनलाइजेशन प्रस्तावित है, ताकि इन नालों का पानी ऊना शहर में न आ सके तथा नालों के पानी को लालसिंगी खड्ड के साथ मिलाया जाएगा।
इससे बारिश के दिनों में ऊना में लोगों को पेश आने वाली जल भराव की समस्या का स्थाई हल होगा। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से बरसात के दिनों में लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा ड्रेनेज व्यवस्था बनने से समस्या सुलझ जाएगी।