January 9, 2025

नाम वापसी के उपरांत जिला में 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 6 ने लिया नाम वापिस

0

ऊना / 29 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य विधानसभा चुनाव 2022 में नाम वापसी के अंतिम दिन 29 अक्तूबर, 2022 को जिला ऊना में कुल 6 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिए हैं जिसके उपरांत कुल 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नाम वापिस लेने वालों में 41 चिंतपूर्णी निर्वाचन क्षेत्र से दो उम्मीदवार कुलदीप कमार निर्दलीय और पूर्ण चंद निर्दलीय 42- गगरेट निर्वाचन क्षेत्र से एक उम्मीदवार सुरेश कुमार निर्दलीय, 43-हरोली निर्वाचन क्षेत्र से जय दत्ता निर्दलीय, 44-ऊना निर्वाचन क्षेत्र से ऋषि गौतम निर्दलीय तथा 45-कुटलैहड़ निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाजवादी पार्टी से अरूण भारद्वाज शामिल हैं।उन्होंने बताया कि नामांकन वापस लेने के उपरांत 41-चिंतपूर्णी निर्वाचन क्षेत्र से 5 प्रत्याशी, 42-गगरेट निर्वाचन क्षेत्र से 6 उम्मीदवार, 43-हरोली निर्वाचन क्षेत्र से 5 प्रत्याशी, 44-ऊना से 6 तथा 45-कुटलैहड़ से 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *