Site icon NewSuperBharat

हिमाचल में तबाही के बाद अब भूकंप के झटके, इन जिला में 2 बार डोली धरती..

शिमला / 02 अगस्त / न्यू सुपर भारत /

हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति क्षेत्र में 48 घंटे के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर एक बार फिर से भूकंप का अनुभव हुआ। इससे पहले, बुधवार रात एक बजे भी इस क्षेत्र में भूकंप आया था।

दोनों ही घटनाओं की तीव्रता 3.2 रिक्टर स्केल पर मापी गई है। राहत की बात यह है कि इन भूकंपों से अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। स्थानीय प्रशासन और अन्य संबंधित अधिकारी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं.

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति क्षेत्र में आज (शुक्रवार) सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है और इसकी गहराई 5 किलोमीटर रही।

किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। इस क्षेत्र में पहले से ही भारी तबाही के संकेत मिले हैं, और अब भूकंप ने हालात को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है।

Exit mobile version