November 25, 2024

नगरपालिका चुनाव में मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद नारायणगढ़ की पोलिंग पार्टियों ने राजकीय महाविद्यालय में EVM और अन्य चुनाव सामग्री करवाई जमा

0

नारायणगढ़ / 19 जून / न्यू सुपर भारत

नगरपालिका आम चुनाव 2022 में मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद नारायणगढ़ की पोलिंग पार्टियों ने राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में ईवीएम तथा अन्य चुनाव सामग्री जमा करवाई। उल्लेखनीय है कि राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में ही स्ट्रांग रूम बनाया गया है। नारायणगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 20 पोलिंग बूथ बनाए गए थे।

रिटर्निग अधिकारी एवं एस0ड़ी0एम0 सलोनी शर्मा ने चुनाव को शांति पूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके सम्पन्न करवाने के लिए मतदाताओं, चुनावी डय़ूटी में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया हैं।

चुनाव को बिना किसी बाधा के स्वतन्त्र और निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए सैक्टर आफिसर तथा  डय़ूटी मजिस्ट्रेट लगाने के साथ – साथ पुलिस का भी व्यापक प्रबन्ध किया गया था। इसके अलावा पुलिस की पैट्रोलिंग पार्टियां भी मतदान केन्द्रों का दौरा करती रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *