Site icon NewSuperBharat

बाजार बंद होने के बाद नगर निगम बाजारों में कर रही है सोडियम हाईपोक्लोराइट का छिडक़ाव **लोगों को स्वस्थ रखने के लिए प्रशासन की ओर से किए जा रहे हैं हर संभव प्रयास: डिप्टी कमिश्नर

*कहा, नगर कौंसिलों के अलावा जिले के सभी गांवों में दो चरणों में किया जा चुका है रोगाणु मुक्त छिडक़ाव

होशियारपुर / 8 मई / एन एस बी न्यूज़

डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि कोविड-19 संबंधी जहां लोगों को स्वस्थ रखने के लिए कफ्र्यू लगाकर उनकी सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए गए हैं वहीं पूरे जिले में सोडियम हाईपोक्लोराइट (रोगाणु मुक्त छिडक़ाव) का छिडक़ाव भी करवाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला विकास व पंचायत विभाग की ओर से पूरे जिले के गांवों में दो चरणों में इसका छिडक़ाव किया गया है वहीं नगर कौंसिले भी लगातार बाजारों में यह छिड़ाकव कर रही हैं।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इसी कड़ी में बाद दोपहर 3 बजे के बाद बाजार बंद होने पर नगर निगम की ओर से होशियारपुर के सभी बाजारों में सोडियम हाईपोक्लोराइट का छिडक़ाव किया जा रहा है ताकि लोगों को स्वस्थ माहौल दिया जा सके।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कफ्र्यू के दौरान जिस समय में छूट दी गई है, उसी समय पर वे अपने जरुरी कार्यों के लिए बाहर निकले। उन्होंने कहा कि इस दौरान सामाजिक दूरी, मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग यकीनी बनाया जाए ताकि अपने साथ-साथ हम दूसरों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रख सकें।

Exit mobile version