Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त विक्रम सिंह ने वीसी को देखने और सुनने के उपरांत सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

अम्बाला / 23 जून / न्यू सुपर भारत


हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीरवार को चण्डीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से उपायुक्तों से बाढ़ प्रबंधन विषय के तहत किए जा रहे कार्यों बारे समीक्षा करते हुए सभी को निर्देश दिए कि 30 जून तक सभी ड्रेनों की सफाई व्यवस्था होनी सुनिश्चित होनी चाहिए।

वीसी के दौरान मुख्य सचिव ने बाढ़ प्रबध्ंान विषय के तहत किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म व लोंग टर्म से सम्बन्धित परियोजनाओं के बारे भी समीक्षा की। उन्होंने पम्पों की स्थिति के साथ-साथ अन्य सभी कार्यो को समय रहते करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने वीसी को देखने और सुनने के उपरांत सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें निर्देश दिए कि वीसी में जो दिशा-निर्देश मिले हैं उनकी अनुपालना के तहत कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने ड्रेनों की सफाई व्यवस्था के कार्य को 30 जून तक करने के निर्देश दिए। सम्बन्धित विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में जो भी ड्रेने है उनके सफाई व्यवस्था के कार्य को समय रहते करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एसडीएम को भी कहा कि वे भी ड्रेनों की सफाई व्यवस्था के कार्य के तहत निरीक्षण करें ताकि इस कार्य में तेजी लाई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष बाढ़ प्रबंधन के दृष्टिगत जो भी परियोजनाएं चल रही हैं उन पर भी तेजी से काम करें।

उपायुक्त ने बैठक के क्रम में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को यह भी कहा कि सीएम विंडो से सम्बन्धित कोई भी पैंडसी नहीं होनी चाहिए। राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, नगर परिषद, नगर निगम, जन स्वास्थ्य विभाग व अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि सीएम विंडो से सम्बन्धित शिकायतों का शीघ्र निपटान हो।

बैठक में एसडीएम हितेष कुमार, एसडीएम डा0 बलप्रीत सिंह, एसडीएम सलोनी शर्मा, एसडीएम विरेन्द्र सिंह, अधीक्षक अभियंता ए.के. रघुवंशी, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, डीएमसी अरूण नहरा, कार्यकारी अभियंता कर्मवीर सिंह, कार्यकारी अभियंता रणबीर त्यागी, सचिव राजेश कुमार के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Exit mobile version