84 दिन बाद कोविड रोधी दूसरी डोज अवश्य लगवाएं
बिलासपुर / 28 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कोरोना महामारी से बचने के लिए एकमात्र बिकल्प कोविड वैक्सीन ही है तथा कोविड वैक्सीन की पहली डोज के बाद 84 दिन पूर्ण कर चुके सभी व्यक्ति शीघ्र दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि जिले में फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है ऐसे में कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों में संक्रमण होने का खतरा कम है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद जारी वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के माध्यम से दूसरे राज्यों में आने जाने के लिए कोई रोक नहीं रहती है।
उन्होंने बताया कि अब तक जिला बिलासपुर में 286364 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज जबकि 218655 व्यक्तियों को दूसरी डोज लग चुकी है।