फतेहाबाद/09 फरवरी/न्यू सुपर भारत
मोरनी हिल्स में सम्मन्न हुए पांच दिवसीय समर एडवेन्चर कैम्प में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेखुपुर दड़ौली के विद्यार्थियों एवं एस्कार्ट टीचर ने एडवेंचर की अनेक गतिविधियों में भाग लिया। यह जानकारी विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मदन गोपाल आर्य ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान इन्होंने कंमाडो नैट, बुमरा ब्रिज, सस्पेंशन ब्रिज, फ्लाइंग फोक्स, रोक क्लाइमिंग, रैपलिंग, योगा, पैंटिग व मेहंदी रचाओ का प्रदर्शन किया। आज विद्यालय में पंहुचने पर विद्यालय के प्राचार्य सुभाषचंद्र भांभू ने विद्यार्थियों को एडवेन्चर कैम्प में सफलतापूर्वक भाग लेने पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कैम्पों में भाग लेने से विद्यार्थी का सामाजिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को मौका मिलने पर इस तरह के कैम्पों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने विद्यालय की छात्राओं का कैम्प के लिए चयन करने पर जिला शिक्षा अधिकारी दयानन्द सिहाग, खंड शिक्षा अधिकारी शशि प्रकाश एवं एईओ अनूप सिंह का आभार व्यक्त किया। मदन गोपाल आर्य ने बताया कि यह कैम्प 3 फरवरी से आरंभ होकर 7 फरवरी को सम्पन्न हुआ। इस कैम्प में विद्यालय की 10 छात्राओं तथा एक एस्कार्ट टीचर ने भाग लिया।