January 9, 2025

किशोरों को दूसरी डोज़ का अब तक 64.72 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कियाः डीसी

0

ऊना / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा है कि 3 फरवरी से आरंभ हुए 15-18 वर्ष आयुवर्ग के लिए दूसरी डोज़ लगाने के टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार तक 64.72 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग के जिला ऊना में 21,243 किशोरों को निशुल्क कोवैक्सीन की दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। तीन फरवरी को 6430 किशोरों को डोज़ दी गई, जिनमें सरकारी स्कूलों के 5738, निजी स्कूलों के 367 तथा अन्य संस्थानों के 325 किशोरों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई।

जबकि चार फरवरी को 4062 विद्यार्थियों को खुराक दी गई, जिनमें  सरकारी स्कूलों के 3247, निजी स्कूलों के 527 तथा अन्य संस्थानों के 288 किशोर शामिल रहे। राघव शर्मा ने कहा कि पांच फरवरी को 3679 किशोरों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई, जिनमें से सरकारी स्कूल के 2871, निजी स्कूलों के 378 तथा अन्य संस्थानों के 430 किशोर शामिल रहे। वहीं सात फरवरी को 2965 विद्यार्थियों को दूसरी डोज़ दी गई, जिनमें से सरकारी स्कूलों के 1988, निजी स्कूलों के 572 तथा अन्य संस्थानों के 405 विद्यार्थी शामिल रहे।

आठ फरवरी को टीकाकरण अभियान के दिन 1140 किशोरों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक ली, जिनमें से सरकारी स्कूलों के 620, निजी स्कूलों के 218 तथा अन्य संस्थानों के 302 किशोर शामिल थे। नौ फरवरी को 2967 विद्यार्थियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई, जिनमें सरकारी स्कूलों के 1109, निजी स्कूलों के 1593 तथा अन्य संस्थानों के 265 विद्यार्थी शामिल रहे।

उन्होंने कहा कि 15-18 वर्ष के किशोरों के लिए छेड़े गए टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 9 फरवरी तक सरकारी स्कूलों के 15,573, निजी स्कूलों के 3655 तथा अन्य संस्थानों के 2015 विद्यार्थियों को दूसरी डोज़ दी गई है, जबकि इसी आयुवर्ग में कुल 32,201 विद्यार्थियों ने वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगवा ली है। जिलाधीश ने सभी पात्र व्यक्तियों से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार कोविड का टीका फ्री लगा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *