ऊना, 16 अगस्त / राजन चब्बा:
केंद्रीय विद्यालय सलोह में ग्यारहवीं कक्षा के लिए नवीन सत्र 2021-22 आरंभ हो रह हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि विद्यालय को अतिरिक्त कमरे उपलब्ध करवाए गए हंै।
उपायुक्त ने कहा कि कक्षा ग्यारहवीं में विज्ञान संकाय व वाणिज्य संकाय (कॉमर्स) में दाखिला लेने के लिए इच्छुक छात्र अपना पंजीकरण विद्यालय परिसर में आकर 23 अगस्त 2021 तक करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कक्षा ग्यारहवीं में विज्ञान व वाणिज्य संकाय (कॉमर्स) में दाखिला लेने के लिए कक्षा दसवीं में 55 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होना अनिवार्य है।
11वीं कक्षा के लिए आरंभ हो रहे नवीन सत्र हेतू विद्यालय को अतिरिक्त कमरे उपलब्ध करवाने के लिए केंद्रीय विद्यालय सलोह के प्राचार्य युद्धवीर सिंह ने उपायुक्त राघव शर्मा का धन्यवाद किया।