’नाहन उप-मंडल के त्रिलोकपुर में ‘‘प्रशासन गाँव की ओर’’ शिविर आयोजित’
नाहन / 24 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
एस.डी.एम. नाहन रजनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘प्रशासन गाँवकी ओर’’ कार्यक्रम के अंतर्गत नाहन उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।इस कार्यक्रम के दौरान प्रशासन द्वारा गाँव-गाँव जा कर आम-जन की समस्याओं को सुना जा रहा हैतथा उनका मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नाहन उपमंडल की त्रिलोकपुर पंचायत घर में आज आयोजित इस कार्यक्रम मेंत्रिलोकपुर, बर्मापापड़ी, कालाआम, पालियों मोगीनंद, नागल सुकेती और देवनी पटवार सर्कलों केलोगों के 84 इंतकाल, 1 एग्रीमेंट, 31 प्रमाण पत्र, जारी किए गए
इसके अतिरिक्त तीन शिकायतपत्र प्राप्त हुएइस अवसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया जहां पर लोगों का निशुल्क उपचारकिया गया और उन्हें दवाइयां वितरित की गईं।
इस शिविर के दौरान तहसीलदार नाहन पूजा शर्मा, नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार, त्रिलोकपुरपंचायत की प्रधान रजनी, कालाआम पंचायत के उपप्रधान मोहम्मद इस्लाम सहित राजस्व एवंस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।