November 16, 2024

प्रशासन अधिकारी करेंगे अवैध कब्जों पर कारवाई**बैजनाथ व पपरोला में हर सप्ताह नपेंगे अतिक्रमणकारी

0


  • बैजनाथ,( गौरव) :
  • बैजनाथ व पपरोला बाजार में सड़कों पर दुकानों का सामान सजाने वालों व गलियों व नालियों पर अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ प्रशासन एक बार फिर सत कारवाई करने के मूड में है।
  • उपमंडलाधिकारी नाग. छवि नांटा ने जारी पै्रस नोट के माध्यम से बताया कि सड़कों पर दुकानों का सामान सजाने से सुचारू रूप से यातायात प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा आपातकाल स्थिति में भी बाजार से वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने व हर समय दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि अब सप्ताह में एक बार बैजनाथ प्रशासन द्वारा गठित कमेटी जिसमें तहसीलदार व नायब तहसीलदार कमेटी के चेयरमैन होंगे, वे कमेटी के अन्य सदस्यों एस.एच.ओ. बैजनाथ व सचिव नपं को साथ लेकर बाजारों का मुआयना करेंगे। इस दोरान कमेटी के सदस्य अवैध तोर पर दुकानों के बाहर सामान सजाने या अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रदेश पुलिस एक्ट 2007 की धारा 114 व 115 के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। उनहोंने बताया कि इससे पूर्व ाी प्रशासन की ओर से पहले भी चेतावनी के रूप में दोनों शहरों में व्यापार मंडलों के अध्यक्षों को साथ लेकर बाजारों व गलियों में अवैध कब्जों व दुकानों के बाहर सामान सजाने को लेकर मनाही की गई थी।
    पार्किंग की कमी व जाम बिगाड़ रहा स्थिति –
    दोनों शहरों में रोजाना लगने वाला जाम व सड़कों किनारे खड़े बेतरतीब वाहन स्थिति को बिगाड़ रहे हैं। हालांकि यातायात पुलिस बेतरतीब वाहनों के चालान काटती है, लेकिन दोनों शहरों में पर्याप्त पार्किंग न होना जाम की स्थिति को बढ़ावा देता है। ऐसे में प्रशासन को नपं के दो मुय व्यावसायिक शहरों में पार्किं ग की व्यवस्था के लिए समाधान करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *