1 जनवरी से जिला में नशा निवारण केंद्रों के होंगे औचक निरीक्षणः एडीसी
बचत भवन में नशा निवारण केंद्रों के लिए आयोजित कार्यशाला में बोले अरिंदम चौधरी
ऊना / 18 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़
जिला ऊना में चल रहे नशा निवारण केंद्रों का औचक निरीक्षण 1 जनवरी 2020 से शुरू किया जाएगा। यह बात कार्यवाहक उपायुक्त ऊना अरिंदम चौधरी ने आज नशा निवारण केंद्र संचालकों के साथ बचत भवन में आयोजित कार्यशाला के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि कोई भी नशा निवारण केंद्र बिना पंजीकरण के काम नहीं कर सकता और यह पूरी तरह से गैर कानूनी है।अरिंदम चौधरी ने कहा कि औचक निरीक्षण के लिए सीएमओ, एसडीएम, डीएसपी तथा मनोरोग विशेषज्ञ की कमेटी गठित की गई है, जो नशा निवारण केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगी। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में 23 नशा निवारण केंद्र कार्य कर रहे हैं और इन सभी को मेंटल हेल्थ केयर एक्ट 2017 में दिए गए प्रावधानों के अनुरूप 1 जनवरी 2020 तक सभी औपचारिकताएं पूरी करने तथा मरीजों को सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
28 बिंदुओं की चैक लिस्ट के अनुसार औचक निरीक्षण किया जाएगा, जिसकी जानकारी सभी नशा निवारण केंद्रों को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि केंद्रों में उपचाराधीन नाबालिग व बालिग मरीजों का अलग-अलग रिकॉर्ड रखना अनिवार्य है। औचक निरीक्षण के दौरान केंद्र में तैनात डॉक्टर व मनोरोग विशेषज्ञ, काउंसलर, सोशल वर्कर, नर्स, योगा प्रशिक्षक, सफाई कर्मियों तथा सुरक्षा कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी हासिल की जाएगी। नशा निवारण केंद्र में उपचाराधीन मरीज को एक यूनिक आईडी प्रदान करना होगा तथा उसे दी जाने वाली दवाओं का भी पूरा रिकॉर्ड रखना होगा। उपचार के बाद हर मरीज को डिस्चार्ज रिपोर्ट देनी होगी, जिसमें उसके उपचार से संबंधित प्रत्येक जानकारी लिख कर देना अनिवार्य है।
एडीसी ने कहा कि मेंटल हेल्थ केयर एक्ट 2017 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर विभिन्न धाराओं में जुर्माने व सजा का प्रावधान है। भ्रामक प्रचार करने वालों को दी कड़ी चेतावनीअरिंदम चौधरी ने नशा निवारण केंद्रों के नाम पर भ्रामक प्रचार करने वालों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को नशे की दलदल से बाहर निकालने एक पुण्य कार्य है, लेकिन जान से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी नियम व कानून के दायरे में रह कर काम करें अन्यथा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक में एएसपी विनोद कुमार धीमान, सीएमओ ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी सुरेश शर्मा, सभी बीएमओ तथा नशा निवारण केंद्रों के संचालक उपस्थित रहे।