मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रशासन सजग : एसडीएम
बहादुरगढ़ / 19 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
उपमंडल में मच्छरजनित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने एक्शन मोड में कार्य शुरू कर दिया है। शहरी क्षेत्र में स्थानीय निकाय विभाग द्वारा फोगिंग कार्य युद्घ स्तर पर शुरू किया हुआ है। एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को स्वयं शहर के कई क्षेत्रों मेंं पंहुचकर सफाई व्यवस्था और फोगिंग कार्य का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा मच्छर का लारवा पाए जाने पर स्थानों पर छिडक़ाव करने के साथ-साथ नागरिकोंं को भी जागरूक किया जा रहा है। दौरे के दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला, जे ई दलबीर देशवाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एसडीएम ने कहा कि आमजन के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी रूप से लोग बीमारियों के शिकार न हो पाए इसलिए एहतियात रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में पानी खड़ा रहने की वजह से मच्छर जनित रोग फैलने का खतरा रहता है जिसमें विशेष तौर पर डेंगू, मलेरिया तथा चिकनगुनिया रोग शामिल हैं।
इन बीमारियों से बचने के लिए जो सावधानियां अपनाई जानी है उसके बारे में समय-समय पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने घर के अंदर या बाहर पानी खड़ा ना होने दें। उन्होंने बताया कि लोगों को यह समझना चाहिए कि इन बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग अपने आस पास स्वच्छता का विशेष तौर पर ध्यान रखें और अपने घरों के आस पास मच्छर ना पनपने दें।
— नागरिक अस्पताल में टेस्ट व ईलाज की सुविधा
एसडीएम ने कहा कि मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए क्षेत्रवार फोगिंग मशीनों के माध्यम से फोगिंग करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में डेंगू , मलेरिया व चिकनगुनिया की टैस्टिंग, स्क्रीनिंग व ट्रीटमेंट की सुविधा दी गई है। नागरिक अस्पताल में डेंगू के ईलाज के लिए वार्ड भी बनाया गया है।
— टेस्टिंग के रेट किए निर्धारित :
स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी अस्पतालों व लैब संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे डेंगू व चिकनगुनिया के लिए होने वाले एनएस-1 तथा एलाइजा के टेस्ट के लिए 600 रूपए तथा डेंगू के आरटीपीसीआर के टैस्ट 1000 रूपए से अधिक चार्ज नहीं कर सकते। आमजन की सुविधा के लिए निर्धारित दरों को अस्पताल परिसर में बने नोटिस बोर्ड पर लगाए जाना अनिवार्य है।
सफाई पर रखेंगे फोकस तो बीमारियों से रहेगी दूरी : एसडीएम
एसडीएम ने उपमंडलवासियों का आहवान करते हुए कहा कि सप्ताह में एक दिन अपने घर के आस-पास सफाई करें और सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी पानी खड़ा ना हो। यदि व्यक्ति को तेज बुखार, मितली, जोड़ो और मांसपेशियों में दर्द , त्वचा पर लाल चकते तथा थकावट महसूस हो तो तुरंत स्वास्थ्य केन्द्र पर संपर्क करें।
एडिज मच्छर घर के अंदर और आस पास ठहरे साफ पानी में पनपता है इसलिए जरूरी है कि मच्छरों को पनपने से रोकें। पानी के सभी बर्तन , टंकी आदि को पूरी तरह से ढक कर रखें। सप्ताह में एक बार कूलर , फूलदान , पशु व पक्षियों के बर्तनों, हौदी को सुखाकर ही पानी भरें। अनुपयोगी बर्तन, कबाड़, टायर, नारियल के खोल आदि को नष्ट कर दें। पूरी बाजू के कपड़े पहने एवं सोते हुए मच्छरदानी का उपयोग करें।