आदित्य नेगी ने आज यहां बचत भवन में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नियुक्त जिला के सेक्टर अधिकारियों की बैठक
शिमला / 02 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बचत भवन में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नियुक्त जिला के सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने बताया कि सेक्टर अधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों मंे मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें और प्रत्येक मतदान केन्द्र में सुनिश्चित करें कि मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी व शौचालय पोलिंग पार्टियों को उपलब्ध हो और संवेदनशील मतदान केन्द्रों की रिपोर्ट निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदाताओं को जागरूक करें ताकि मत प्रतिशतता में बढ़ौतरी दर्ज हो और भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाया जा सके। उन्होंने उपस्थित सैक्टर अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया और उनके संशय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उपायुक्त ने सैक्टर अधिकारियों को बूथ लेवल अधिकारियों से बेहतर समन्वय स्थापित करने का आह्वान किया, ताकि मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सके।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए मतदान केन्द्रों में विशेष प्रबंध किए जाएं, जिससे वे अपने मतदान का प्रयोग कर सके और भारतीय लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा महसूस करें।इससे पूर्व अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान ने संवेदनशील मैपिंग के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की और उपस्थित सेक्टर अधिकारियों से गहनता से विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त डाॅ. पूनम, उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी भानू गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।