शिमला / 06 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां अम्बेडकर चैक में डाॅ. बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर पुष्पाजंलि अर्पित की।उन्होंने संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के योगदान की सराहना की तथा युवा पीढ़ी से उनके संघर्षशील जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की।
इस दौरान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने भजन भी प्रस्तुत किए।इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली, पूर्व महापौर सोहन लाल, संजय चैहान, अधिशाषी अभियंता राजेश ठाकुर, डाॅ. अम्बेदकर कल्याण समिति के सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।