February 22, 2025

एसडीएम साहब अधवानी में लाखों ने निर्मित गौशाला का ताला कब खुलेगा, पूछ रही जनता

0

किसान बोले फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए करना पड रहा रात दिन पहरा


ज्वालामुखी से गुरदेव राणा की रिपोर्ट विधानसभा ज्वालामुखी में लाखों रुपए खर्च कर अधवानी में बनाई गई गौशाला क

ा ताला खुलवाने के लिए गौरक्षा समिति अधवानी अध्यक्ष सुनील राणा की अध्यक्षता में दर्जनों

किसानों का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने वीरवार को एसडीएम क

ार्यालय में मिला। उन्होने गुहार लगाई की उनकी खेतों में फसलें खराब हो रही है। आवारा

पशुओं का आंतक क्षेत्र में फैला हुआ है। आवारा पशुओं के लिए बनाई गई अधवानी में लाखों

रुपए खर्च कर गौशाला जिसमें 100 से ज्यादा पशुओं के बांधने व चारे व पानी की व्यवस्था का

सारा प्रंबध हैं ऐसे में स्थानीय प्रशासन जल्द इस गौशाला का ताला खोलकर लोगों को राहत

प्रदान करें। सुनील राणा ने कहा कि स्थानीय विधायक व एसडीएम शायद अधवानी गौशाला क

ो नही खोलना चाहते यही बजह है कि दोगली नीति अपनाई जा रही है। अधवानी में जल्द ही

गौशाला नही खोली गई तो आदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने इस सदर्भ में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि

अधवानी गौशाला को लेकर दो महीने पहले भी लोग आए थे। दो गुट है जिनमे से एक गुट

अधवानी गौशाला को खुलवाना चाहता है और एक गुट नही ऐसे में यह मामला बीडीओ देहरा

को सौंपा था अभी तक इस मामले की रिपोर्ट नही आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा

जा सकता है। इसके साथ ही 400बीघा जमीन पर लूथान में गौ अभ्यारण्य बनाने के लिए

प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है जिसमें हजारों आवारा पशुओं को आश्रय मिल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *