शिमला / 16 अगस्त / न्यू सुपर भरत
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के सदस्यों की बैठक ली।
उन्होंने बताया कि जिला में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 16 अगस्त, 2022 से सभी मतदान केन्द्रों पर निरीक्षण के लिए उपलब्ध है तथा मतदाता सूचियों में दावे एवं आक्षेप दाखिल करने की अवधि 16 अगस्त, 2022 से 11 सितम्बर, 2022 तक निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि जिला में 1044 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 60-चौपाल विधानसभा क्षेत्र में 146 मतदान केन्द्र हैं तथा मतदाताओं की संख्या 78546 है, जिनमें 40596 पुरुष मतदाता तथा 37950 महिला मतदाताओं की संख्या है। 61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र में 161 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं तथा मतदाताओं की संख्या 82756 है, जिनमें 41899 पुरुष मतदाता तथा 40857 महिला मतदाताओं की संख्या है।
62-कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 108 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं तथा मतदाताओं की संख्या 65517 है, जिनमें 33928 पुरुष मतदाता एवं 31589 महिला मतदाताओं की संख्या है। 63-शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में 91 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं तथा मतदाताओं की संख्या 47966 है, जिनमें 25095 पुरुष मतदाता तथा 22871 महिला मतदाताओं की संख्या है।
64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 133 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं तथा मतदाताओं की संख्या 75740 है, जिनमें 38607 पुरुष मतदाता एवं 37133 महिला मतदाताओं की संख्या है। 65-जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 129 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं तथा मतदाताओं की संख्या 71395 है, जिनमें 35485 पुरुष मतदाता तथा 35910 महिला मतदाताओं की संख्या है।
66-रामपुर (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में 153 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं तथा मतदाताओं की संख्या 74615 है, जिनमें 38503 पुरुष मतदाता एवं 36112 महिला मतदाताओं की संख्या है। 67-रोहडू (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में 123 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं तथा मतदाताओं की संख्या 73277 है, जिनमें 37665 पुरुष मतदाता तथा 35612 महिला मतदाताओं की संख्या है।
राहुल चौहान ने बताया कि जिला में कुल 2607 सर्विस मतदाता हैं, जिनमें 2509 पुरुष एवं 98 महिला मतदाताओं की संख्या है। उन्होंने बताया कि जिला में 7018 दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या है, जिनमें 4563 पुरुष तथा 2455 महिला मतदाता की संख्या है।इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि जिनमें कांग्रेस के मुकुल गुप्ता, कौशल मुंग्टा, भाजपा के ललित ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।