अम्बाला / 14 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने आज शुक्रवार को कल्पना चावला महिला बहुतकनीकी संस्थान में ईवीएम व वीवीपैट के लिये स्थापित किये गये वेयरहाउस का भौतिक निरीक्षण किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस के गेट पर लगे ताले की सील को चेक करने के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी हासिल की।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान यहां पर की गई व्यवस्थाओं जैसे अग्निशमन यंत्र, सिक्योरिटी व अन्य बिन्दूओं के बारे चुनाव कार्यालय से आये कर्मचारी से जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण के दौरान गेट पर लगी सील को भी अपने समक्ष खुलवाया और निरीक्षण के उपरांत दोबारा ताले पर सील लगवाई। इस दौरान उन्होंने गार्द रूम में जाकर सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से चल रहे हैं उस व्यवस्था को भी देखा।
चुनाव कार्यालय से आए सहायक प्रीतम कौशिक, लिपिक प्रवीण ने बताया कि वेयरहाउस का त्रिमासिक निरीक्षण किया जाता है और इसी कड़ी में आज निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया हैं। निरीक्षण के उपरांत यहां की वास्तविक रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाती है।